¡Sorpréndeme!

Delhi के Maujpur में हिंसा, एक Police Constable की मौत | Vehicles Torched | Sec 144 Imposed

2020-02-24 2 Dailymotion

आज आखिरकार वही हुआ जिसका इतने दिनों से डर था।दिल्ली के मौजपुर में हालात तनावपूर्ण हैं। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने हो गए। करीब 11 बजे से शुरु हुआ यह हंगामा 2 बजे तक चलता रहा, लेकिन तब तक हिंसा बढ़ चुकी थी। कई घरों में आगजनी की गई। कई वाहन फोड़े गए। हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। वह एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे। यह हिंसा क्यों हुई और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है इसी पर केंद्रित है आज का 'टैलेंटेड व्यू।'
#Police #CAA #Maujpur #Clash #Delhi #Section144 #HeadConstable #Citizenship #Protest #Incident